हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 3 -- बिहार को केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में अग्रिम के तौर पर केंद्र सरकार ने 10,219 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसे विजयादशमी के दिन जारी किया गया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 10,219 करोड़ रुपये बिहार को मिलने की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने जीएसटी में सुधार के बाद राशि जारी किए जाने के लिए बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार जताया। केंद्र द्वारा 28 राज्यों को अलग-अलग राशि जारी की गई है। इसमें सबसे अधिक 18,227 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को जारी किए गए हैं। जबकि, झारखंड को 3360 करोड़, मध्य प्रदेश को 7976 करोड़, राजस्थान को 6123 करोड़, पश्चिम बंगाल को 7644 करोड़ रुपये जारी किए ...