जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में मंगलवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक परमात्मा मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें जुगसलाई थाना प्रभारी बैजनाथ प्रसाद समेत विभिन्न पूजा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूजा कमेटी के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और महिला तथा पुरुष जवान तैनात किए जाएंगे। बैठक में नीरज श्रीवास्तव, अनमोल शर्मा, ओमियो ओझा, प्रकाश जोशी, कौशल शर्मा और अन्य ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...