प्रयागराज, अगस्त 7 -- एसआरएन अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में भू-तल पर स्थित केंद्रीय औषधि भंडार के सामने कक्ष में गुरुवार को सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आननफानन सुरक्षा टीम ने आग बुझाई। गैलरी में स्थित कबाड़ और पुराने कपड़ों को कर्मचारियों ने हटाकर बाहर किया। बुधवार दोपहर में उसी स्थान पर शार्ट सर्किट हुआ था। शॉर्ट सर्किट की समस्या को दूर करने के लिए गुरुवार शाम तक तकनीशियन की टीम जुटी रही। औषधि भंडार की गैलरी में एक माह पहले अग्निशमन के अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिससे आग को बुझाने में आसानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...