चाईबासा, नवम्बर 17 -- गुवा। सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गुवा द्वारा सोमवार को कैलाश नगर स्कूल में एक जागरूकता कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सतर्कता, ईमानदारी तथा भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सीआईएसएफ अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि सतर्कता केवल सरकारी व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि दैनिक जीवन का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सही निर्णय लेना, अनैतिक गतिविधियों से दूर रहना और जिम्मेदार नागरिक बनना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम में गुवा यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत डी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को जीवन में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता अपनाने का संदेश दिया। कंपनी कमांडर पी. के. सिंह ने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों पर प्रकाश...