जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- धनबाद स्थित केंद्रीय औद्योगिक न्यायाधिकरण-सह-श्रम न्यायालय संख्या-1 में गुरुवार को जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने न्यूवोको विस्टास कारपोरेशन लिमिटेड जोजोबेड़ा से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया। कहा, इस केस का अंतिम फैसला आने तक प्रबंधन किसी भी मजदूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। इसमें मजदूरों की छंटनी, सेवा शर्तों में बदलाव या किसी भी तरह का दबाव शामिल है। यूनियन का आरोप है कि कुछ मजदूरों को बिना नोटिस और मुआवजा दिए काम से हटा दिया गया, जो कानून का सीधा उल्लंघन है। इसी वजह से कोर्ट से तुरंत रोक लगाने की गुहार लगाई गई है। यूनियन ने उम्मीद जताई है कि न्यायालय प्रबंधन की मनमानी पर रोक लगाएगा और मजदूरों को न्याय दिलाएगा। महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय ने बताया कि कंपनी और उसके ठेकेदार...