लोहरदगा, जनवरी 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। केंद्रीय आम बजट से लोहरदगाा जिले के चिकित्सकों को भी बड़ी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए डॉक्टरों को इस बजट से कई अहम अपेक्षाएं हैं। चिकित्सकों को उम्मीद है कि इस बार का केंद्रीय आम बजट स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देगा और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले फैसले करेगा। देश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। सरकार को चाहिए कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अधिक आवंटन हो , ताकि नए डॉक्टरों की नियुक्ति, आधुनिक उपकरणों की खरीद और अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में सहुलियत हो। इससे आम लोगों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। डॉ. गणेश प्रसाद, आईएमए अध्यक्ष सरकार को ऐसा बजट लाना चाहिए जिससे स्वस्थ्य सेवा को और अध...