प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे कुछ श्रद्धालुओं को गंगा मइया संतान सुख का उपहार भी प्रदान कर रहीं हैं। 29 दिसंबर से 16 फरवरी तक 17 शिशुओं का जन्म हो चुका है। इसमें नौ बेटियां और आठ बेटे शामिल हैं। इस क्रम में शनिवार को सेक्टर-दो स्थित 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में बांदा की रहने वाली चांदनी ने एक बच्ची को जन्म दिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ़ राकेश शर्मा ने बच्ची का नाम दुर्गा रखा। चांदनी को प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति रवि रतन अस्पताल लेकर आए थे। वहीं रविवार को मप्र की रहने वाली शरीपना ने भी एक बच्ची को जन्म दिया। शरीपना को प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति राज बराजे उन्हें लेकर केंद्रीय अस्पताल पहुंचे थे। केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ मनोज कौशिक ने बच्ची का नाम सीता रखा। अब ...