प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ नगर। सेक्टर-दो में स्थित 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में सोमवार को बांदा के बेल्हरका की रहने वाली अंजी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया। दोपहर में अंजी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति दादूराम पत्नी को लेकर सेक्टर-24 के अरैल स्थित अस्पताल में ले गए। वहां से डॉक्टरों ने केंद्रीय अस्पताल भेज दिया दिया। अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ मनोज कौशिक, डॉ़ यूके सान्याल, डॉ़ संघमित्रा और फार्मासिस्ट हरिओम व मैट्रन रमा सिंह की देखरेख में प्रसव कराया गया। डॉक्टरों ने परिजनों की राय पर बच्चे का नाम कृष्ण रखा। डॉ़ कौशिक के अनुसार महाकुम्भ में पैदा होने वाला यह 13वां बच्चा है। इससे पहले कुम्भ, अमृत, संगम, बजरंगी, बसंत, शंभू, शिवशंकर, कर्ण, गंगा, यमुना, सरस्वती, पूर्णिमा को जन्म हो चुका है। अंजी के पति अरैल क्षेत्र में...