प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर। सेक्टर दो में स्थित 100 बेड के अत्याधुनिक केंद्रीय अस्पताल की सेवाओं की अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल आदि देशों ने सराहना की है। यहां की व्यवस्थाओं से लोग प्रभावित हुए। अमेरिका के कैटेनियन डेविडसन ने कहा कि इतनी शानदार चिकित्सा सुविधाएं पहली बार किसी अस्थायी अस्पताल में देखी। लंदन के नेकेल ने एआई तकनीक से युक्त आईसीयू के प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ पांडेय और उनकी टीम को सराहा। आईसीयू में अभी तक 500 गंभीर मरीजों का उपचार किया जा चुका है। महाकुम्भ के विभिन्न एलोपैथिक अस्पतालों में सोमवार शाम तक 7.5 लाख और आयुष चिकित्सा से अस्पतालों में 2.25 लाख मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...