दुमका, दिसम्बर 28 -- पुसारो स्थित संत मेही आश्रम में सप्त दिवस ध्यान एवं सत्संग का कार्यक्रम का चौथे दिन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सत्संग का प्रारंभ विनती स्तुति से किया गया। मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से पधारे पूज्य स्वामी सत्य प्रकाश जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान केंद्रित करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष मिलता है। उन्होंने कहा कि ध्यान बिंदु मुख्य रूप से ध्यानबिंदु उपनिषद से जुड़ा है, जो योग और आध्यात्मिक ज्ञान पर केंद्रित है। कहा कि ध्यान बिंदु का अर्थ है ध्यान का बिंदु या केंद्र जहाँ मन को एकाग्र किया जाता है। इससे आत्म-साक्षात्कार की ओर ले जाता है और जीवन को अधिक अर्थपूर्ण बनाता है। चौथे दिन के अवसर पर महर्षि में आश्रम प्रसारों के व्यवस्थापक अरण्यानंद भिक्षु ने कहा कि गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना औ...