जौनपुर, नवम्बर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राध्यक्ष बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जौनपुर गाजीपुर के 414 केंद्रों पर 18 नवंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक में परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। जौनपुर गाजीपुर के विश्वविद्यालय कॉलेज की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी। परीक्षा के कुल 414 केंद्र बनाए गए हैं। जौनपुर में 187, गाजीपुर 225 केंद्र बनाये गए हैं। जिसमें 22 वित्तपोषित कालेज शामिल हैं। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य ही परीक्षा केंद्र का दायित्व संभालेंगे, लेकिन जिस कॉलेज में प्राचार्य अनुमोदित नहीं हैं, वहां पर वरिष्ठ शिक्षकों को अवसर दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय से अनुमोदन लेना होग...