मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक फरवरी से शुरू इंटर परीक्षा का प्रश्नपत्र दो लेयर में सीलबंद रहेगा। इसमें एक लेयर केंद्राधीक्षक तो दूसरा लेयर निर्धारित कमरों में खुलेगा। कौन सा पैकेट किस कक्ष में खुलेगा यह आधे घंटे पहले तय होगा। बिहार बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है। केंद्राधीक्षक के कमरे में प्रश्नपत्र का पैकेट नहीं खोला जाएगा। इसकी वितरण तालिका पहले से तैयार करके रखी जाएगी। इसका निर्धारित फॉर्मेट हर दिन विभाग देखेगा कि किस तरह प्रश्नपत्र का वितरण किया गया है। यही नहीं, इन प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है। पहली पाली में केन्द्राधीक्षक के कमरे में पहला लेयर 9 से 9.10 के बीच खोला जाएगा। दूसरी पाली में 1.30 से 1.40 बजे का समय निर्धारित किया गया है। दूसरा लेयर निर्धारित कक्ष में वीक्षक और ...