धनबाद, मई 17 -- पुटकी, प्रतिनिधि केंदुआडीह थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास हनुमान पूजा स्थल पर बने चबूतरा पर गुरुवार की देर रात मिथिलेश रवानी (42) की अपराधियों ने हत्या कर दी। पत्थर से कूच कर मिथिलेश को मौत के घाट उतारा गया। शव के बगल में बड़ा पत्थर पड़ा था। चेहरा खून से लथपथ था। सिर पर चोट के निशान थे। बिछौना पर काफी खून जमा था। मामले में मृतक पुत्र राजा कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज़ किया गया है। मिथिलेश वाटर पाइपलाइन का काम करनेवाली श्रीराम ईपीसी कंपनी का सुरक्षा गार्ड था। चिल्ड्रन पार्क में रखी पाइप की देखरेख के लिए रात आठ बजे से ड्यूटी पर तैनात था। रात 8.01 बजे पर साथी कर्मी उपेंद्र के मोबाइल से ऑनलाइन हाजिरी बनायी थी। रात में उपेंद्र की की भी ड्यूटी थी, लेकिन वह मिथिलेश से आपसी तालमेल ...