धनबाद, दिसम्बर 15 -- पुटकी, प्रतिनिधि केंदुआ राजपूत बस्ती, कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस, नया धौड़ा एवं केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा इलाके में जहरीली गैस रिसाव जारी है। रविवार की शाम पीड़ित परिवार से मिलने धनबाद सांसद ढुलू महतो केंदुआडीह राजपूत बस्ती पहुंचे। इस दौरान पीड़ितों ने गैस रिसाव से उत्पन्न गंभीर समस्याओं से सांसद को अवगत कराया और अविलंब गैस रिसाव पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल द्वारा सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। सांसद ने बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कराए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए पीबी एरिया के जीएम जीके मेहता से फोन पर बात कर उन्हें केंदुआ गैस रिसाव स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने धनबाद डीसी से भी पूरे मामले पर चर्चा की। मौके पर से सांसद ने कहा कि केंदुआ क्षेत्र के लोगों ...