मुंगेर, सितम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना किशनगंज जिला कमिटी की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में संगठनात्मक विस्तार और पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुंगेर जिले से जुड़े युवा समाजसेवी प्रखंड के कौड़िया पंचायत के केंदुआ गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह को मुंगेर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही जिला संगठन के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।कार्यक्रम के दौरान मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष प्रेम मोहन सिंह को संगठन में उनके योगदान और सक्रियता के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि समाज और संगठन के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को जोड़ना आवश्यक है। समाज की एकता और संस्कृति के संरक्षण पर बल देते हुए आने वाले समय में संगठन को और मजबूत बन...