धनबाद, जून 1 -- पुटकी। केंदुआडीह थाना क्षेत्र के 6 नंबर में 29 वर्षीय रवि चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की शाम चार बजे की है। बहन ने खिड़की से देखा तो घर के कमरे में लगे पंखे से मां के साड़ी का फंदा बना भाई लटका हुआ है। युवक घर का इकलौता चिराग था। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। छप्पर तोड़ कमरे में प्रवेश किया। बताया कि वह इसके पूर्व दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है। पिता के निधन पर बीसीसीएल में नौकरी के लिए पेपर वर्क अंतिम चरण में था। दो माह पहले ही पुत्र का पिता बना था। घटना के वक्त पत्नी मायके में थी। सूचना पर पत्नी भी पहुंची। युवक की मौत पर मां, पत्नी व बहन का रो-रोकर हाल बेहाल था। केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडे शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे इसी दौरान रवि के चेहरे पर पसीना देख फिर से अस्पताल भेज जांच...