धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता केंदुआडीह के गैस रिसाव प्रभावितों को बेलगड़िया भेजा जा रहा जबकि आसपास जगह देखकर वहीं बसाना चाहिए। लोगों की रोजी-रोटी वहीं से जुड़ी है। मनुष्य कोई मशीन नहीं है कि यहां से उठाया और वहां जाकर रख दिया। क्षेत्र में जहरीली गैस निकल रही इस मामले डीजीएमएस की घोर लापरवाही है। अब तक डीजीएमएस के पदाधिकारी निरीक्षण कर क्या पाए हैं, यह बताना चाहिए। अंडरग्राउंड माइनिंग से क्या खतरा है। बीसीसीएल और डीजीएमएस इस घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह हैं। उक्त बातें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहीं। उन्होंने बताया कि केंदुआ राजपूत बस्ती का निरीक्षण कर प्रभावितों से बातचीत की। समस्याओं से लोगों ने अवगत कराया। इस मामले में बीसीसीएल और डीजीएमएस दोनों ही भारत सरकार के ...