धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में दिल्ली गंभीर है। पीएमओ की ओर से स्थिति की जानकारी ली जा रही है। 23 दिसंबर को कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद आ रहे हैं। केंदुआडीह भी जाएंगे। अंदरखाने सूचना है कि केंदुआडीह क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा और पुनर्वास की जानकारी लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 दिसंबर को कोयला मंत्री रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। मालूम हो कि पुनर्वास राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। केंदुआडीह घटना की मॉनिटरिंग कर रहे सूत्रों का कहना है गैस नियंत्रण के लिए नाइट्रोजन फ्लशिंग आदि फौरी राहत है। जब तक जमीन के अंदर कोयला सीम में भूमिगत आग है, तब तक गैस रिसाव का खतरा बरकरार है। इसलिए केंदुआडीह एवं आसपास के प्रभावित क्षेत्र के लोगों को गैस रिसाव पर नियंत्रण कर सुरक्षा...