धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को विधानसभा में बीसीसीएल क्षेत्र के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव का मुद्दा उठाया। प्रभावित परिवारों को रोजगार, सुरक्षा एवं पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। कहा कि वर्तमान में स्थिति गंभीर और भयावह है। प्रभावित परिवारों के समक्ष रोजगार और सुरक्षा की चिंता है। स्थानीय लोग आंदोलनरत हैं। विधायक ने जनहित में उक्त तथ्यों के आलोक में कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की। रैयतों को रोजगार और सुरक्षा दी जाए। पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी विधायक राज सिन्हा ने इस मामले में लिखित ज्ञापन दिया। ... मेडिक...