धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव मामले में डीसी आदित्य रंजन, बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल और टेक्निकल टीम की बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई। खास बात यह है कि बड़े पैमाने पर गैस रिसाव से विशेषज्ञों ने धनबाद-बोकारो (एनएच-32) को भी केंदुआडीह के पास असुरक्षित बताया है। निर्णय लिया गया कि एनएच और एनडीआरएफ को पत्र लिखकर जांच करने को कहा जाए। विशेषज्ञों ने सलाह दी कि गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में एनएच पर चलने वाले वाहनों की गति कम रखी जाए। बताया गया कि एनएच के दोनों तरफ एकदम पास में गैस रिसाव हो रहा है। सबसे बड़ी परेशानी है कि किसी एक जगह नहीं, बल्कि कई जगहों पर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। गैस रिसाव के कारण, रोकथाम और राहत कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्क...