धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल दौरे पर पहुंचे कोल इंडिया के चेयरमैन बी साई राम ने कहा कि उम्मीद है कि केंदुआडीह एवं आसपास के क्षेत्रों में जल्द स्थिति सामान्य होगी। केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार बीसीसीएल की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के गैस रिसाव की रोकथाम के लिए नाइट्रोजन फिलिंग सबसे प्रभावी तरीका है। खनन प्रकृति के विरुद्ध काम है। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं। बीसीसीएल प्रबंधन अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह गैस रिसाव के खतरे से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। चेयरमैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंदुआडीह गैस रिसाव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है। तकनीकी, प्रशासनिक के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक आधार पर भी मामले को हल करने का प्रयास किया जा रहा है...