धनबाद, अक्टूबर 4 -- बलियापुर। विधायक चंद्रदेव महतो शनिवार को केंदुआटांड़ निवासी मृतक नरेश रजवार के यहां पहूंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, पंसस हीरालाल महतो आदि मौके पर थे। परिजनों का कहना है कि मृतक की मौत गुरूवार की रात थाना से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी। हालांकि परिजनों ने इसको ले थाना में कोइ शिकायत नहीं की। पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से निहायत ही गरीब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...