गोड्डा, अगस्त 6 -- गोड्डा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर गोड्डा में स्वास्थ्य सह अनीमिया जांच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मोजाहिद इमाम के द्वारा बताया गया कि एनीमिया (रक्ताल्पता- खून की कमी) को दूर करने हेतु यह एक समर्पित कैंप है। जिसमे टी4 अर्थात टेस्ट (डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा) ट्रीट (आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं आयरन सिरप द्वारा) और टॉक (समुदाय में एनीमिया के कारण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करना) एवं ट्रैक करते रहना इस अभियान का हिस्सा है। महिला चिकित्सक डॉ ब्यूटी कुमारी के द्वारा किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली रक्त अल्पता के लक्षणों एवं एनीमिया की कमी से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में चर्चा की गई एव...