घाटशिला, अगस्त 11 -- घाटशिला। रविवार को केंदाडीह गांव में आजादी के अमर स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, ताकि वे न केवल इतिहास के इन स्वर्णिम पृष्ठों से परिचित हों, बल्कि उनमें देशभक्ति और आदर्शों के प्रति समर्पण की भावना भी जागृत हो। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विभिन्न रोचक खेलों से हुई। इसके बाद सामान्य विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 3 से 5 तथा 6 से 8 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता ने बच्चों की ज्ञान-पिपासा को और प्रखर किया। इस अवसर पर डॉ. कन्हाई बारिक ने उनके जीवन और संघर्ष पर एक प्रेरक वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को भारत के इस वी...