घाटशिला, अक्टूबर 22 -- मुसाबनी, संवाददाता। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की केन्दाडीह माइंस 2022 से लीज खत्म होने के बाद बंद थी, उसमें पुनः कार्य प्रारंभ हो गया है। सोमवार को केन्दाडीह माइंस से ताम्र अयस्क लदे हाइवा को एचसीएल के कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर शेट्टी, जीएम माइंस दीपक श्रीवास्तव, डी संपत माइंस मैनेजर, अमानतुल्लाह खान एचआर हेड, कमलेश कुमार एजीएम ने हरी झंडी दिखाकर मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट के लिए रवाना किया। मालूम हो कि लीज समाप्त होने के बाद इस माइंस का कार्य 2022 से स्थगित था, लीज नवीकरण होने एवं जिला खनन विभाग द्वारा चालान निर्गत करने के बाद अयस्क ढुलाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही खनन कार्य भी प्रारंभ होगा, अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी है कि वाइंडर मशीन खराब है जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है, जल्दी इसे ...