लातेहार, अगस्त 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिकनी-रिचुघूटा मार्ग पर स्थित केंदवाही नदी के पुल पर एक पिकअप जेएच02बी-बीजी9170 अनियंत्रित होकर रविवार को पलट गई। पिकअप के द्वारा बीस से अधिक मजदूरों को रेल चैनिंग के लिए लोहरदगा के रेलवे के कार्यस्थल पर ले जाया जा रहा था। परंतु केंदवाही नदी के पुल पर अचानक गुल्ला टूट गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन का गुल्ला टूटने से चालक का वाहन पर नियंत्रण खत्म हो गया ,जिससे यह दुर्घटना हुई। इस घटना में सुदेश्वर सिंह, मनीष सिंह, मंजू देवी,सुनीता देवी, सरहुल सिंह, फुलमनी देवी, सुनीता भेंगरा, नारायण सिंह व सागर कुमार शामिल है। हादसे में कई मजदूरों के हाथ-पैर टूट गए जबकि कई मजदूरों को आंतरिक चोटें लगी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव और झामुमो प्र...