अररिया, दिसम्बर 27 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शेखपुरा जिला में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित बिहार ओपेन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-2026 के सेकेंड फेडरेशन चैंपियनशिप अंडर 14 वर्ष 40 केजी भार में जोगबनी निवासी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बिहार अजय कुमार दुबे (खुशबू) के दस वर्षीय पुत्र हर्ष दूबे ने कांस्य पदक प्राप्त जोगबनी सहित अररिया जिले को ा गौरवान्वित किया है। हर्ष दूबे के टीम कोच सूरज आर्या और प्रवीण वर्मा जो एकलव्य सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स नामक क्लब चलाते हैं ने कहा कि मई माह में दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में कड़ी मेहनत कर गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे। वहीं फीमेल वर्ग मैं 45 केजी भार में फारबिसगंज निवासी भूमि शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इतने कम उम्र में खेल के प्रति लगाव के साथ मेंडल प...