शामली, जनवरी 15 -- अखिल भारतीय श्री महर्षि कश्यप विकास चैरिटेबल टस्ट के बैनर तले दर्जनों कश्यप समाज के लोगों ने गुरूवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होने सोनू कश्यप के हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। गुरूवार को शहर के माजरा रोड स्थित चौधरी चरण सिंह बारातघर से अखिल भारतीय श्री महर्षि कश्यप विकास चैरिटेबल टस्ट के बैनर तले दर्जनों कश्यप समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न स्थानों भिक्की मोड, शिव चौक, अग्रसैन पार्क, वर्मा मार्किट, फव्वारा चौक से होता है अंडबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कश्यप व गौरव कश्यप ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप पुत्र सुरेन्द्र कश्यप को बेरहमी से पीटा गया। यही नही उसको जिंदा ही जलाकर मौत के घाट उतार दिया गय...