शामली, मई 21 -- पुलिस ने चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में आईसर कैंटर में पटाखों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। मंगलवार को थाना प्रभारी निरिक्षक क्षितिज कुमार ने जानकारी देते बताया कि एसपी शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर अवैध रूप से भंडारित आतिशबाजी व बारुद की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया था। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कैराना मार्ग पर आयशर केंटर में अवैध रूप से पटाखो की पेटियों को बेचने के लिए जा रहे है। पुलिस ने मार्ग पर वाहन चेकिंग करते हुए आयशर कैंटर को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने मोके से 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कैंटर को लेकर थाने ले आई। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान कैंटर से विस्फोटक पदार्थ से बने पटाखे मार्का मिक्की माउस...