बागपत, जून 17 -- बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कैंटर गाड़ी में पुलिस को लदे मिले 28 पशुओं में से 21पशुओं की मौत के बाद पुलिस ने मृतक पशुओं का पशु चिकित्सको की पांच टीमों द्वारा पोस्टमार्टम कराया। वहीं गिरफ्तार दो लोगों को न्यायालय में पेश किया है। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पुसार स्टैंड पर दोघट पुलिस ने रविवार को कैंटर गाड़ी में लदे 28 पशु पकड़े थे। जिन्हे पुलिस ने अहेड़ा में स्थित एक गोशाला में भिजवा दिया। जहां 21 पशुओं की मौत हो गई थी। जबकि सात पशु जिंदा बचें। जिसके बाद एसपी बागपत सूरज कुमार राय के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.अरविंद त्रिपाठी ने पशु चिकित्सको की पांच टीम गठित कर पोस्टमार्टम के लिए तैयार भेजा गया। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया की 28 पशुओं में से 21 की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाए...