फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- थाना रजावली क्षेत्र में कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। जनपद आगरा के थाना बरहन निवासी 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र भूरी सिंह शनिवार रात बाइक पर सवार हो रजावली से घर लौट रहा था। उसी दौरान चौराहे के समीप एक अनियंत्रित केंटर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...