बोकारो, मई 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। केंचुआ जैविक खाद किसान का सच्चा मित्र है जो किसानों के लिए एक वरदान है क्योंकि यह मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक अनिल कुमार ने के वी के में हिन्दुस्तान के साथ बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि होती है, जल धारण क्षमता बेहतर होती है और फसल के उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है। कहा कि किसानों को जैविक खेती अपनाने, रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने तथा वर्मी कम्पोस्ट के लाभों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को मिट्टी की उर्वरता शक्ति बनाए रखने और जैविक खाद के उपयोग से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकत...