जहानाबाद, सितम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खड़ासीन पंचायत मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक भूमि संरक्षण की अध्यक्षता में केंचुआ खाद एवं मशरूम उत्पादन की विधि की जानकारी दी गई। सहायक तकनीकी प्रबंधक सुमित कुमार के द्वारा वैज्ञानिक विधि से कैसे मशरूम का उत्पादन किया जाए इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर भूमि संरक्षण विभाग अरवल से सामाजिक उत्प्रेरक सविता कुमारी, नीरज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...