बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- केंचुआ खाद: वर्मी पिट बनाने में पिछड़ा नालंदा, 20.40 लाख करना पड़ा सरेंडर मार्च के अंत तक लगनी थी 565 इकाइयां, महज 157 ही धरातल पर उतरीं चयन के बाद भी वर्मी पिट बनाने में किसानों ने नहीं ली रुचि एक यूनिट की स्थापना पर किसान को 5 हजार सरकार दे रही थी प्रोत्साहन राशि फोटो वर्मी पीट : गिरियक में बनायी गयी वर्मी पिट के पास खड़ा किसान। बिहारशरीफ,कार्यालय प्रतिनिधि। केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) उत्पादन में नालदा को आत्मनिर्भर बनाने की योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। जैविक खेती प्रोत्साहन योजना से मार्च तक जिले में 565 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां स्थापित होनी थीं। विडंबना यह कि महज 157 इकाइयां ही स्थापित हो सकीं। हद तो यह कि तय लक्ष्य से पिछड़ने के कारण योजना के लिए आवंटित कुल 28 लाख 25 हजार रुपए में से 20 लाख 40 हजार रुपए विभाग को स...