लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित टॉक शो विथ आइडियल में प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने अपने संघर्षों और सफलता के किस्से सुनाए। उन्होंने न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि छात्राओं को बड़ा सपना देखने का हौसला भी दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने जीजीआईसी प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे व उपप्रधानाचार्य डॉ. सीमा मिश्रा के साथ दीप जलाया। पूरे सभागार में भक्ति, उत्साह और उत्सुकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। मनीषा धार्वे ने छात्राओं को जीवन का मंत्र देते हुए कहा कि कंप्यूटर तकनीक आज की सबसे बड़ी ताकत है। हर लड़की को इसका ज्ञान होना चाहिए और इसका प्रयोग सकारात्मक दि...