सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में बुधवार को कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों की पढ़ाई, उनके भविष्य की दिशा व कॅरियर संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव ने कहा कि बदलते समय में शिक्षा के साथ कॅरियर गाइडेंस भी बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त किया जाए। उप प्रधानाचार्य राम नवल सिंह ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों का आपसी सहयोग बच्चों की सफलता की कुंजी है। अभिभावकों को बच्चों के अध्ययन में सकारात्मक माहौल बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम के नोडल स...