बिहारशरीफ, जून 3 -- कॅरियर प्वाइंट : जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट में शुभराज जाधव ने पाई सफलता फोटो : शुभराज : जेईई एडवांस्ड में सफल शुभराज जाधव। बिहारशरीफ। अब नालंदा जिले के बच्चें को पटना व कोटा जाने की जरूरत नहीं है। बच्चे बिहारशरीफ में ही तैयारी कर अच्छे रिजल्ट ला रहे हैं। जी हाँ, शहर के सोहसराय स्थित करियर प्वाइंट के शुभराज जाधव ने जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट में सफलता पाकर अपनी कड़ी मेहनत से नालंदा जिले को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। शुभराज की सफलता पर कैरियर पॉइंट बिहारशरीफ फैमिली में जश्न का माहौल है। शुभराज जाधव ने बताया कि उनका लक्ष्य भारत को दुनिया के अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना है। निदेशक शोभा रंजन ने शुभराज जाधव के उज्ज्वल भविष्य के लिए अग्रिम बधाई दी। साथ ही इस शानदार सफलता के लिए उन्होंने शिक्षकों की टीम को धन्यवाद दिया है। इसक...