बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- कॅरियर पॉइंट बिहार शरीफ के 60 फीसदी बच्चों ने जेईई मेंस में पाई सफलता फोटो : कॅरियर पॉइंट : सोसराय स्थित कॅरियर पॉइंट बिहारशरीफ में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित। बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित कॅरियर पॉइंट के बच्चों ने जेईई मेंस रिजल्ट 2025 में अपनी कड़ी मेहनत से नालंदा जिले को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। 2 वर्ष क्लासरूम पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहे संस्थान के 60 फीसदी छात्र - छात्राओं ने सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। रिजल्ट आते ही कॅरियर पॉइंट बिहार शरीफ में जश्न का माहौल है। महज 2 वर्ष में में ही संस्थान के जेईई मेंस 2025 रिजल्ट में शुभराज जाधव ने 99.75 परसेंटाइल लाकर अपने माता-पिता के साथ ही संस्थान व जिले को गौरवान्वित होने का सुखद अहसास कराया है। वहीं आदित्य राज 99.52, रितिका कुमारी 99.35, पीय...