लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- शहर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कॅरियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सीधे रूबरू होकर अपने भविष्य की दिशा तय करने के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज और डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र रहे। जिन्होंने छात्राओं को सही करियर चयन हेतु कई टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी दुबे ने की। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की उपस्थिति ने मेले को और समृद्ध बनाया। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में करियर को लेकर जागरूकता बढ़ती है और सही दिशा चुनने में उन्हें मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने विद्यालय की इस पहल को सराहते हुए इसे छात्राओं के भविष...