बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- उतरौला, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा में समग्र शिक्षा के तहत पंख कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमपीपी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, बहुभाषीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत उपाध्याय, मास्टर ट्रेनर अंजुम मेहंदी एवं जीआईसी दारी चौरा के प्रधानाचार्य आशीष कुमार मौर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने कॅरियर से संबंधित स्टॉल लगाकर अपने-अपने प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति कीद्। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष कुमार मौर्य ने कैरियर गाइडेंस संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों के बीच साझा की। साथ ही ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय यादव द्वारा किया। प्रवक्ता श...