प्रयागराज, अगस्त 17 -- जीएचएस से पिछले साल 12वीं पास करने वाली दो बहनों विधि गुप्ता और मुद्रिका गुप्ता ने कॅरियर को उड़ान देने के लिए स्वदेशी स्टिकर का स्टार्टअप शुरू किया है। कल्याणी लोक सेवा समिति के बैनर तले पिछले दिनों सिविल लाइंस स्थित एक होटल में इस स्टार्टअप की शुरुआत हुई। डिजाइनिंग के क्षेत्र में पहचान बनाने की कोशिश में जुटी विधि और मुद्रिका के स्टार्टअप के उत्पादों में एनीमे, के-पॉप, कार्टून थीम वाले स्टिकर, फोटो कार्ड, ब्रेसलेट और फोन चार्म्स शामिल हैं। ये उत्पाद अब देशभर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इस स्टार्टअप की प्रेरणा प्रियंका गुप्ता से मिली, जिन्होंने बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय चीनी व कोरियाई स्टिकरों का भारतीय विकल्प बनाने की परिकल्पना रखी। इस विचार को कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट अनमोल गुप्ता ने...