गंगापार, दिसम्बर 24 -- शिक्षा के क्षेत्र में काउंसिलिंग का विशेष महत्व है, क्योंकि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बेहतर भविष्य के लिहाज से आवश्यक जानकारियां और मार्गदर्शन मिलता है। ऐसा कई बार होता है कि छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न विषयों की गहरी समझ और उनसे जुड़े क्षेत्रों में अवसरों की जानकारियां नहीं हो पाती हैं। इसमें काउंसलिंग विशेष भूमिका अदा करती है। उक्त बातें प्रेरक वक्ता डा सुग्रीव सिंह काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर, मॉडल करियर सेंटर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मां शारदा कालेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज गौहनिया प्रयागराज के सभागार में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि नर्सिंग सेवा सीधे इंसानियत से जुड़ी है और ईमानदारी से कर्तव्य निभाना जरूरी है। इसी क्रम में एसबी तिवारी सेवानिवृत प्रवक्ता अध्यापक प्रशिक्षण, प्रयागराज के द्वा...