पाकुड़, अगस्त 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल के सभा भवन में गुरुवार को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग एवं कैरियर गाइडेंस हेतु सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कक्षा दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला नियोजन अधिकारी राहुल कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस पहलू का मुख्य उद्देश्य छात्रों में उत्कृष्टता के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था। जिला रोजगार पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए बच्चों को बताया कि कैरियर का चुनाव करते समय रुचि और क्षमता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। इस कार्यशाला ने छात्रों को कैरियर की दिशा में सशक्त निर्णय लेने के...