सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विज्ञान एवं गणित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में उपलब्ध अवसरों व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पूर्वांचल एजुकेशनल ट्रस्ट से आए हर्ष मिश्र एवं सतीश पांडेय ने छात्रों को अपनी रुचि, योग्यता और मेहनत के अनुरूप सही कॅरियर दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और सतत परिश्रम पर जोर दिया। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में अनुशासन और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...