सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के राजकीय जिला पुस्तकालय में शनिवार को कॅरियर काउंसलिंग एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को कई जरूरी टिप्स दिए गए। साथ ही बच्चों ने कॅरियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, अध्ययन विधियों और तनाव प्रबंधन से जुड़े सवाल भी पूछे। राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के हिन्दी के प्रवक्ता डॉ. राजनाथ दुबे ने कॅरियर से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले लक्ष्य तय करें और ईमानदारी के साथ प्रयास करें। सफलता में समय लग सकता है, लेकिन मेहनत और आत्म अनुशासन से लक्ष्य जरूर प्राप्त होता है। उन्होंने छात्रों से सकारात्मक सोच अपनाने, नियमित योग एवं व्यायाम करने और पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने को कहा। कार्...