बदायूं, फरवरी 22 -- फ्यूचर लीडर्स स्कूल में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के शिक्षकों और विशेषज्ञों ने प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को विभिन्न कॅरियर विकल्पों के बारे में बताया। सेमिनार में कॅरियर विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, कला, विज्ञान और उद्यमिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। अजीत सिंह चौहान, मयंक प्रताप सिंह सोलंकी और आमिर ने भी विद्यार्थियों को जीवन की ऊंचाईयों को प्राप्त करने के मार्ग को प्रशस्त किया। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि कॅरियर काउंसलिंग एक छात्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मौके पर परमेंद्र सिंह, राखी गुप्ता समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...