रुद्रपुर, जुलाई 15 -- दिनेशपुर। नगर के किंग्स हाइट इंटरनेशनल स्कूल में कॅरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पंतनगर बायोटेक्नोलॉजी पर्यावरण वैज्ञानिक दो मनिंदर मोहन शर्मा तथा स्कूल के प्रधानाचार्य अंजू बोरा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। यहां कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य अंजू बोरा, परमानंद, दीपेंद्र राणा, गोपाल सिकदर, शिवी सक्सेना, गीता पांडे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...