नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- बिदाई एक्ट्रेस सारा खान ने 'लक्ष्मण' सुनील लहरी के बेटे कृष से शादी की है। दोनों का धर्म अलग होने पर कई लोग ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। अब सारा ने एक वीडियो पोस्ट करके वेलविशर्स का शुक्रिया अदा किया है। जो लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं उनको भी सारा ने खास मैसेज दिया है।हमारे धर्मों ने सिखाया प्यार सारा ने वीडियो पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी का शुक्रिया और सबको प्यार,प्यार और सिर्फ प्यार।' वीडियो में सारा बोलती हैं, 'मैं और कृष अलग संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं लेकिन हमारा ऐसा मानना कि हमारे धर्मों ने हमें प्यार सिखाया है। हमारे परिवारों ने सबसे पहले सबका सम्मान करना सिखाया है, हर्ट ना करना सबसे पहले सिखाया है। मैं सभी शुभचिंतकों की आभारी हूं।'नहीं चाहिए किसी का अप्रूवल सारा आगे बोलती हैं कि...