लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। एनटीपीसी जूनियर 44 वें राष्ट्रीय तीरंदाजी कंपाउंड प्रतियोगिता में लोहरदगा के कृष चंद्र देव ने सिल्वर मेडल जीतकर लोहरदगा जिला सहित झारखंड को गौरवान्वित किया है। 14 से 16 फरवरी तक पश्चिम बंगाल के बोलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में कृष चंद्र देव ने मिक्स टीम में रजत पदक हासिल किया। बिरसा आर्चरी केंद्र सिल्ली के संरक्षक सुदेश कुमार महतो, प्रेसिडेंट नेहा महतो, राष्ट्रीय कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो एवं कृष के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...