बलरामपुर, अक्टूबर 12 -- बलरामपुर। श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कृष्ण-सुदामा मिलन व सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। नई बस्ती में चल रहे भागवत कथा में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास पंडित लक्ष्मीकांत शास्त्री व उनके टीम ने विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कर दर्शकों को देर रात्रि तक बांधे रखा। भागवत कथा सुनने के लिए नगर व आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। मुख्य यजमान मनोज कुमार श्रीवास्तव व सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि भागवत कथा के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...